भारतीय नाविक आठ माह से शारजाह तट पर फंसे

शारजाह के तट पर एक जहाज पर 17 भारतीय नाविक और कप्तान पिछले आठ महीने से फंसे हुए हैं। खलीज टाइम्स ने बुधवार को एक शिकायत पत्र के हवाले से बताया कि पनामा पंजीकृत जहाज 'एम/वी एजियन प्रिंसेस' 18 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात के जल क्षेत्र में लंगर डाले हुए

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2015 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2015 08:44 PM (IST)
भारतीय नाविक आठ माह से शारजाह तट पर फंसे

अबु धाबी । शारजाह के तट पर एक जहाज पर 17 भारतीय नाविक और कप्तान पिछले आठ महीने से फंसे हुए हैं।

खलीज टाइम्स ने बुधवार को एक शिकायत पत्र के हवाले से बताया कि पनामा पंजीकृत जहाज 'एम/वी एजियन प्रिंसेस' 18 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात के जल क्षेत्र में लंगर डाले हुए है। इस पर सीमित मात्रा में भोजन-पानी है। स्थिति बेहद खराब है। यह पत्र दुबई मैरीटाइम सिटी अथारिटी को लिखा गया है।

इसमें जहाज के कप्तान टिन को ने अधिकारियों से यथाशीघ्र मदद मुहैया कराने का आग्रह किया है, क्योंकि चालक दल के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। कप्तान म्यांमार के रहने वाले हैं जबकि जहाज के मालिक सऊदी में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति बृजेंद्र कुमार चक्रवर्ती हैं। चालक दल ने बताया कि वह क्रू की दशा कम खराब बताने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं। जहाज के पहले अधिकारी हिमाद्री उपाध्याय ने कहा, 'खाद्य सामग्री काफी कम है। जब भी हम उन्हें कॉल करते हैं, वे कहते हैं कि कोशिश की जा रही है।'

chat bot
आपका साथी