अमेरिका के सबसे बड़े मंदिर का सिक्योरिटी इंचार्ज हिंदू नहीं मुसलमान है

अमेरिकी शहर इंडियानापोलिस में बने हिंदुओं के सबसे बड़े मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा जावेद खान के पास है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 12:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 01:25 PM (IST)
अमेरिका के सबसे बड़े मंदिर का सिक्योरिटी इंचार्ज हिंदू नहीं मुसलमान है

नई दिल्ली। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक का बेमिसाल उदाहरण अमेरिका में देखने को मिला है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं लेकिन उसी अमेरिका में एक ऐसा मंदिर भी है जिसके सिक्योरिटी इंचार्ज मुस्लिम समुदाय है।

अमेरिकी शहर इंडियानापोलिस में बने हिंदुओं के सबसे बड़े मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा जावेद खान के पास है। जावेद खान मुंबई के लोनावला के रहने वाले हैं। जावेद खान ताइक्वॉन्डो और किक बॉक्सिंग के चंपियन रह चुके हैं और उन्होंने 8 डिग्री बेल्ट भी हासिल किया है।

जावेद 1986 में अमेरिका आए और फिर यहीं बस गए। कुछ साल पहले जावेद की बेटी की शादी इसी मंदिर में एक तेलेगू युवक के साथ हुई और तभी से वो मंदिर आने लगे। उन्होंने पाया कि मंदिर को सिक्योरिटी की जरूरत है और उन्होंने खुद इस जिम्मेदारी को उठाने का ऑफर दिया और तबसे वो इस मंदिर के सिक्योरिटी इंचार्ज हैं।

पढ़ें- इस मंदिर के पुजारी आंख-नाक और मुंह में पट्टी बांधकर करते हैं पूजा

chat bot
आपका साथी