फिर परमाणु परीक्षण की तैयारी में है नॉर्थ कोरिया: अमेरिकी विशेषज्ञ

अमेरिकी विशेषज्ञ दल का कहना है कि कॉमर्शियल सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि नॉर्थ कोरिया एक बार फिर परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sat, 07 May 2016 04:43 AM (IST) Updated:Sat, 07 May 2016 07:31 AM (IST)
फिर परमाणु परीक्षण की तैयारी में है नॉर्थ कोरिया: अमेरिकी विशेषज्ञ

वाशिंगटन। अमेरिकी के एक विशेषज्ञ दल का कहना है कि उन्हें जो कॉमर्शियल सैटेलाइट के जरिए तस्वीरें मिली है उससे ये साफ जाहिर होता है कि नॉर्थ कोरिया एक बार फिर से परमाणु परीक्षण करने जा रहा है। विशेषज्ञ दल के मुताबिक ये तस्वीर 5 मई को वहां के परमाणु परीक्षण स्थल की ली गई जिसे देखकर पता चलता है कि भविष्य में जल्द ही परमाणु परीक्षण की तैयारी की जा रही है।

होपकिन्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज की 38 नॉर्थ वेबसाइट के मुताबिक, तस्वीर देखने पर पता चलता है कि वहां पर गाड़ियों का परिचालन हो रहा है जो कि आमतौर पर सिर्फ वहां परमाणु परीक्षण की तैयारी से पहले ही किया जाता है।

ये भी पढ़ें- हमारी सीमा में नजर आए तो कुत्ते की मौत मारे जाएंगे अमेरिकी सैनिक: उ.कोरिया

ये रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब इस बात के काफी तेजी से कयास लगाए जा रहे हैं कि नॉर्थ कोरिया पांचवां परमाणु परीक्षण कर सकता है।

chat bot
आपका साथी