एच-1बी वीजा धारकों के पति या पत्नी को भी अमेरिका में रोजगार

अमेरिका ने घोषणा की है कि वह आगामी 26 मई से एच-1बी वीजा धारकों के पति या पत्नी को भी वर्क परमिट की सुविधा देगा। इस कदम से प्रतिभावान और व्यवसायिक भारतीय दंपतियों को खासा फायदा होगा।

By Test2 test2Edited By: Publish:Wed, 25 Feb 2015 04:58 AM (IST) Updated:Wed, 25 Feb 2015 05:12 AM (IST)
एच-1बी वीजा धारकों के पति या पत्नी को भी अमेरिका में रोजगार

वाशिंगटन । अमेरिका ने घोषणा की है कि वह आगामी 26 मई से एच-1बी वीजा धारकों के पति या पत्नी को भी वर्क परमिट की सुविधा देगा। इस कदम से प्रतिभावान और व्यवसायिक भारतीय दंपतियों को खासा फायदा होगा।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा एच-1बी वीजा धारकों के पति या पत्नी को काम करने का अवसर नहीं मिलता है। चाहे उनकी शिक्षा और योग्यता नौकरी के लिए उपयुक्त ही क्यों न हो। अभी भी अमेरिका में ऐसे हजारों प्रवासी भारतीय हैं जो इस नई सुविधा से लाभांवित होंगे।

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआइएस) इस सिलसिले में एच-1बी वीजा धारकों के आवेदन 26 मई से स्वीकार करने शुरू कर देगी। एक बार यूएससीआइएस जब फार्म-आइ-765 को स्वीकृत कर देगा तो एच-4 आश्रित पति या पत्नी को रोजगार अधिकृत कार्ड मिल जाएगा। यूएससीआइएस के आकलन के अनुसार इस सुविधा के शुरू होते ही पहले ही साल में कम से कम 1,79,600 लोग लाभांवित होंगे। उसके बाद हर साल कम से कम 55 हजार लोगों को फायदा होगा। अमेरिकी सरकार के इस कदम का भारतीय मूल के अमेरिकियों ने स्वागत किया है।

पढ़ें :

भारतवंशियों को मोदी सरकार का तोहफा

राजनाथ सिंह ने टूरिस्ट वीजा ऑन एराइवल लांच किया

chat bot
आपका साथी