वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की सूची में भारत शीर्ष पर, पाकिस्तान फिसड्डी

ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस सूची में भारत 39वें स्‍थान पर और पाकिस्‍तान 122वें स्‍थान पर है। इसकी वजह भारत की तरक्‍की करती इकनॉमी है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 02:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 07:17 PM (IST)
वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की सूची में भारत शीर्ष पर, पाकिस्तान फिसड्डी

नई दिल्ली। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) द्वारा रिलीज किए गए ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस रिपोर्ट 2016 में जहां भारत को 39वां स्थान मिला है, वहीं पाकिस्तान इस सूची में 122वें स्थान पर है। इसमें कहा गया है कि कहा गया है कि भारत की कॉम्पिटिटिवनेस विशेषतौर पर गुड्स मार्केट एफिशिएंसी, बिजनस के तौर तरीकों और इनोवेशन में बढ़ी है।

बेहतर मॉनेटरी और फिस्कल पॉलिसीज के साथ ही ऑइल के कम प्राइसेज के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर हुई है और अब यह जी20 देशों में सबसे अधिक ग्रोथ वाली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस के लिए खुलेपन में कमी एक बड़ा खतरा है, जबकि भारत के प्रदर्शन में सुधार की वजह इसके खुलेपन में वृद्धि है।

पढ़ें-एसबीआई संग विलय करने वाले एसोसिएट्स बैंक आरबीआई को जल्द सौपेंगे रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की कॉम्पिटिटिवनेस में निकटता देखी जा रही है। इस लिस्ट में श्रीलंका 71, भूटान 97 98 और बांग्लादेश 106वें नंबर पर शामिल है। चीन के बाद भारत ब्रिक्स का अकेला देश है जिसकी ग्रोथ सबसे बेहतर है।

सभी अंतरराष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी