पेरिस हमलों के संदिग्ध आरोपियों का चेहरा और नाम आया सामने

पेरिस आतंकी हमलों के 13 संदिग्ध आरोपियों का चेहरा और नाम सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह कि सभी संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20 से 30 के बीच में है। सिर्फ एक संदिग्ध की उम्र 37 वर्ष है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 06:32 PM (IST)
पेरिस हमलों के संदिग्ध आरोपियों का चेहरा और नाम आया सामने

नई दिल्ली। पेरिस आतंकी हमलों के 13 संदिग्ध आरोपियों का चेहरा और नाम सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह कि सभी संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20 से 30 के बीच में है। सिर्फ एक संदिग्ध की उम्र 37 वर्ष है।

इनमें से चार संदिग्ध अहमद दहमानी (26), मोहम्म आमरी (27), हमजा अताउ(20) हैं, और चौथे का नाम अभी सामने नहीं आ सका है। ये चारों संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं।

बिलाल हादफी(20), सामी अमीमोर(28), ओमर इस्लामी मुस्तेफइ(29), अब्देल हमीद अबाउद(28)- धमाकों का मास्टरमाइंड, हसना(26), ब्राहिम अब्देस्लाम(31) समेत 12 हमले के आरोपी मारे जा चुके हैं। वहीं, सलाह अब्देस्लाम(26) अब भी फरार है। सलाह अब्देस्लाम मारे गए आरोपी ब्राहिम अब्देस्लाम का भाई है। फ्रांसीसी जिहादी फैबियन क्लेन (37) को सभी धमाकों का जिम्मेदार ठहराया गया है।

chat bot
आपका साथी