पाकिस्‍तान: पांच आतंकी ढेर, तीन फरार

सुरक्षा एजेंसियों व महत्‍वपूर्ण बिल्‍डिंग पर आतंकी हमले की योजना बनाने वाले पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 10:43 AM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 11:35 AM (IST)
पाकिस्‍तान: पांच आतंकी ढेर, तीन फरार
पाकिस्‍तान: पांच आतंकी ढेर, तीन फरार

लाहौर (प्रेट्र)। पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने पांच अलकायदा व तालिबानी आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी सुरक्षा एजेंसियों व महत्‍वपूर्ण बिल्‍डिंग पर निशाना साधने की योजना बना रहे थे।

पंजाब पुलिस के आतंक निरोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार, सुरक्षा बलों को लाहौर से 150 किमी दूर गुजरात के गुंजा स्‍थित घर में करीब 8 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी और ये गुजरात व खैरियां में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।

सीटीडी प्रवक्‍ता ने बताया, ‘पुलिस के साथ सीटीडी टीम ने आज अलसुबह आतंकियों के ठिकाने पर छापेमारी की और उन्‍हें आत्‍मसमर्पण करने को कहा जिसके जवाब में उन्‍होंने फायरिंग की। सीटीडी टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आतंकी फरार हो गए। ये आतंकी अल-कायदा और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के थे। इनके पास से सीटीडी ने हैंड ग्रेनेड व विस्‍फोटक सामग्री समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया।

यह भी पढ़ें: भारत में स्थानीय नेतृत्व तैयार कर पांव पसारेगा अल-कायदा

यह भी पढ़ें: महोबा ट्रेन हादसे में आतंकी साजिश की आशंका, एटीएस टीम कर रही जांच

chat bot
आपका साथी