अब विस्फोटक के बारे में भी जानकारी देगा पालक!

वैज्ञानिकों ने पालक की एक और खासियत ढूंढ निकाली है। यह पौधा सेंसर के रूप में काम करके कहीं पर छिपाकर रखे विस्फोटक के बारे में कुछ ही मिनटों में जानकारी दे सकता है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 02 Nov 2016 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 02 Nov 2016 04:10 PM (IST)
अब विस्फोटक के बारे में भी जानकारी देगा पालक!

बोस्टन, प्रेट्र। पालक का साग भले ही कुछ लोगों को खाने में अच्छा न लगता हो लेकिन अमेरिका के वैज्ञानिकों ने इसकी एक और खासियत ढूंढ़ निकाली है। यह पौधा सेंसर के रूप में काम करके कहीं पर छिपाकर रखे विस्फोटक के बारे में कुछ ही मिनटों में जानकारी दे सकता है।

पालक की पत्तियों को कार्बन नैनोट्यूब के साथ लेकर नाइट्रो एरोमैटिक्स की आसानी से तलाश हो सकती है। नाइट्रो एरोमैटिक्स ही बारूदी सुरंगों और ज्यादातर एक्सप्लोसिव डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है। नाइट्रो एरोमैटिक्स में शुमार होने वाला रसायन जमीनी पानी में पाया जाता है, उसी से यह पालक में पहुंच जाता है। कार्बन नैनोट्यूब से बंधी पालक की पत्तियां जैसे ही विस्फोटक पदार्थ के नजदीक जाती हैं, उनका रंग बदल जाता है और यह बदलाव इन्फ्रारेड कैमरे की मदद से देखा जा सकता है। यह जानकारी मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर माइकेल स्ट्रानो के निर्देशन में हुए शोध से सामने आई है।

पालक खाने से बनते हैं जबरदस्त खिलाड़ी !

chat bot
आपका साथी