जानिए, कैसे आर्मी का एक कुत्ता पड़ा आईएस के 50 आतंकियों पर भारी

उत्तरी इराक में एक आर्मी के एक कुत्ते ने आईएस के खूंखार आतंकियों से ब्रिटिश जवानों की जान बचाई है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 10 May 2016 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 10 May 2016 12:01 PM (IST)
जानिए, कैसे आर्मी का एक कुत्ता पड़ा आईएस के 50 आतंकियों पर भारी

लंदन। कुत्ते अपनी वफादारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आर्मी के एक कुत्ते के कारनामे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

एनडीटीवी के मुताबिक घटना बीते महीने की है जब आर्मी के एक कुत्ते ने उत्तरी इराक में आईएसआईएस के खूंखार आतंकियों से आर्मी के जवानों की जान बचा ली।

दरअसल, इराक में ब्रिटिश आर्मी के जवानों की टुकड़ी तैनात है। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश जवान 10 दिन के ट्रेनिंग कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। लेकिन तभी आईएस के 50 आतंकियों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया। लेकिन कुत्ते ने दिलेरी दिखाते हुए अकेले ही आतंकियों से भिड़ गया और उनको वहां से खदेड़ दिया।

माना जाता है कि एलेस्टियन को यूएस आर्मी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। एलेस्टिन ब्रिटिश जवानों के साथ ही चार गाड़ियों के काफिले में सवार था। तभी कुर्दिश बॉर्डर पर 50 आईएस आतंकियों के एक ग्रुप ने काफिले पर बम से हमला कर दिया। ब्रिटिश सेना ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन आतंकियों ने पीछे से हमला कर दिया।

लेकिन काफिले में सवार वीर कुत्ते ने आतंकियों पर हमला कर दिया। उसने आईएस के दो आतंकियों को बुरी तरह घायल कर दिया। कुत्ते के हमले से घबराए सभी आतंकी वहां से भाग गए।

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक ब्रिटिश जवानों की जान बचाने के बाद एलेस्टिन आर्मी का हीरो बन गया है।

ईयरबुक में अमेरिकी छात्रा को बताया 'आइएस' का कार्यकर्ता

chat bot
आपका साथी