सोमालिया में होटल के बाहर कार में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में रविवार को एक होटल के बाहर कार में हुए बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने होटल के भीतर जाने से पहले कार में विस्फोट कर दिया। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

By Sachin kEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2015 01:42 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2015 01:44 PM (IST)
सोमालिया में होटल के बाहर कार में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में रविवार को एक होटल के बाहर कार में हुए बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने होटल के भीतर जाने से पहले कार में विस्फोट कर दिया। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

माना जा रहा है कि यह हमला आतंकी संगठन अल शवाब ने करवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर दो तेज धमाके सुने गए। इसके बाद पुलिस और हमलावरों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई।

जानकारी के अनुसार, हमलावर विस्फोटक भरे वाहन से आए थे और उन्होंने होटल की इमारत से इसे टकरा दिया। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ गोलीबारी की।

पढ़ेंः पेटलावद विस्फोट का आरोपी कांसवा जिंदा

chat bot
आपका साथी