चीन ने भारतीय सीमा के पास किया युद्ध टैंक का परीक्षण

भारतीय सीमा के करीब तिब्‍बत में चीन ने एक युद्ध टैंक का परीक्षण किया है हालांकि उसने इसका उपयोग भारत के खिलाफ करने से इंकार किया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 03:53 PM (IST)
चीन ने भारतीय सीमा के पास किया युद्ध टैंक का परीक्षण
चीन ने भारतीय सीमा के पास किया युद्ध टैंक का परीक्षण

बीजिंग (आईएएनएस)। चीन की ओर से भारतीय सीमा के निकट एक युद्ध टैंक का परीक्षण किया गया। चीनी सेना ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी। सेना ने बताया कि उन्‍होंने भारतीय सीमा के निकट तिब्बत में एक हल्के वजन के युद्ध टैंक का परीक्षण किया है। साथ ही कहा है कि यह परीक्षण मात्र था न कि इसका उपयोग किसी देश के खिलाफ करने का उद्देश्‍य है।

पीएलए प्रवक्ता कर्नल वू क़ियान ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि 35 टन के वजन वाले टैंक का तिब्‍बत के मैदान में परीक्षण किया गया। वह मीडिया रिपोर्टों में इस परीक्षण के बारे में सवाल का जवाब दे रहे थे कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने तिब्बत में एक नए प्रकार के 35-टन हल्के वजन वाले टैंक को शामिल करने के लिए एक अभ्यास किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह भारत के खिलाफ है, पीएलए प्रवक्ता ने कहा, ‘इसका उद्देश्य उपकरण के मापदंडों का परीक्षण करना है और यह किसी भी देश के खिलाफ नहीं है।‘

यह भी पढ़ें: चीन की हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार त्रिशूल

chat bot
आपका साथी