चीन ने नया संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया

चीन के प्रक्षेपण यान लौंग मार्च ने सोमवार को सफलतापूर्वक एक नए संचार उपग्रह को प्रक्षेपित किया।

By Edited By: Publish:Mon, 19 Sep 2011 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 19 Sep 2011 11:55 AM (IST)
चीन ने नया संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया

बीजिंग। चीन के प्रक्षेपण यान लौंग मार्च ने सोमवार को सफलतापूर्वक एक नए संचार उपग्रह को प्रक्षेपित किया। पिछले महीने इसका प्रक्षेपण असफल रहा था।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक लौंग मार्च-3बी प्रक्षेपण यान ने दक्षिण-पश्चिमी प्रात सिचुआन स्थित उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से झोंगसिंग-ए उपग्रह को प्रक्षेपित किया। एजेंसी के मुताबिक इस उपग्रह का डिजाइन और विनिर्माण 'चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कारपोरेशन' के तहत 'चाइना एकाडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी' ने किया है।

इस उपग्रह के जरिए पूरे चीन में आवाज का बेहतर ढंग से संचार, प्रसार और आंकड़ों का प्रसारण किया जा सकेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी