भारतीय सीमा तक नई रेल लाइन बिछाने को चीन ने दी हरी झंडी

चीन ने रणनीतिक रूप से भारत को महत्वपूर्ण नई रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दी है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 10:15 AM (IST)
भारतीय सीमा तक नई रेल लाइन बिछाने को चीन ने दी हरी झंडी

बीजिंग। चीन ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण नई रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दी है। इसका निर्माण तिब्बत में किया जाएगा जो अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के समीप तक जाएगी।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन ने तिब्बत में ल्हासा को निंगची से जोड़ने वाली रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी है। तिब्बत में बनने वाली यह दूसरी रेल लाइन है। इसके पहले किंघाई-तिब्बत रेलवे निर्माण किया जा चुका है जो 2006 से चालू है।

ल्हासा से निंगची रेल लिंक परियोजना की घोषणा अगस्त में की गई थी। निंगची अरुणाचल के बेहद नजदीक है। इस साल अगस्त में चीन ने तिब्बत में रेल लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया था। 253 किमी लंबी यह रेल लाइन तिब्बत की राजधानी ल्हासा को क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े शहर शिगाजे से भी जोड़ेगी। शिगाजे सिक्किम में भारतीय सीमा के बेहद नजदीक है। यह रेल लाइन चीन की नेपाल और भूटान से लगने वाली सीमा के भी करीब है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे का यह विस्तार 2020 तक नेपाल, भूटान और भारत को जोड़ेगा।

chat bot
आपका साथी