ब्रेक्जिट मामले में कल से सुनवाई करेगा ब्रिटेन का सुप्रीम कोर्ट

यूरोपीय यूनियन से अलग होने के लिए मिले जनादेश को संसद की स्वीकृति की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में आई है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 06:13 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 06:49 PM (IST)
ब्रेक्जिट मामले में कल से सुनवाई करेगा ब्रिटेन का सुप्रीम कोर्ट

लंदन, (एएफपी)। ब्रिटेन में सुप्रीम कोर्ट ब्रेक्जिट से जुड़े मामले पर सरकारी की अपील पर सोमवार को सुनवाई करेगा। यूरोपीय यूनियन से अलग होने के लिए मिले जनादेश को संसद की स्वीकृति की अनिवार्यता को खत्म करने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में आई है।

ब्रेक्जिट समर्थकों का मानना है कि संसद की स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया में यह मामला लटक सकता है। अगर संसद इस जनादेश को पलट देगी तो देश में संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगा। ब्रेक्जिट समर्थकों के अनुसार इस संबंध में कोर्ट द्वारा क्रियान्वयन के लिए सरकार को दिया गया कोई आदेश अलगाव की प्रक्रिया को लंबा खींच सकता है।

उल्लेखनीय है कि बीती 23 जून को ब्रिटेन के 52 प्रतिशत लोगों ने देश के यूरोपीय यूनियन से अलग होने के पक्ष में मतदान किया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सभी 11 न्यायाधीश सरकार की अर्जी पर सुनवाई करेंगे। उन्हें फैसला जनवरी में देना है।

ब्रेक्जिट से नाराज लंदन ने सरकार को दिया झटका

chat bot
आपका साथी