चीनी नेता बो शिलाई पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

बीजिंग। चीन के पूर्वी शेनदोंग प्रांत में कम्युनिस्ट पार्टी के बदनाम नेता बो शिलाई के खिलाफ गुरुवार को रिश्वत लेने, गबन और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए। जिनान शहर की पीपुल्स प्रोक्यूरेटरेट [चीन में अभियोजन एवं जांच की शीर्ष एजेंसी] ने यह जानकारी दी। बो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से उन अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अगुवाई में चीन का नया नेतृत्व उन्हें सजा देने में ढिलाई बरत रहा है।

By Edited By: Publish:Thu, 25 Jul 2013 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2013 04:37 PM (IST)
चीनी नेता बो शिलाई पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

बीजिंग। चीन के पूर्वी शेनदोंग प्रांत में कम्युनिस्ट पार्टी के बदनाम नेता बो शिलाई के खिलाफ गुरुवार को रिश्वत लेने, गबन और सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए। जिनान शहर की पीपुल्स प्रोक्यूरेटरेट [चीन में अभियोजन एवं जांच की शीर्ष एजेंसी] ने यह जानकारी दी। बो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से उन अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अगुवाई में चीन का नया नेतृत्व उन्हें सजा देने में ढिलाई बरत रहा है।

चोंगकिंग नगर पालिका मेंकभी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख रहे 64 वर्षीय बो इस समय जेल में हैं। उनकी पत्नी ग्यू केलाई को ब्रिटिश व्यवसायी नील हेवुड की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। फिलहाल उनकी सजा निलंबित रखी गई है। बो के अभियोग संबंधी दस्तावेज गुरुवार को जिनान शहर के इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट को दिए गए। उनके खिलाफ जल्द ही सुनवाई शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

आरोप पत्र के हवाले से समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा,'बतौर नौकरशाह बो ने अपने पद का फायदा उठाया। उन्होंने अपने पसंदीदा लोगों को लाभ पहुंचाया और रिश्वत ली। उन्होंने सरकारी धन का गबन किया।' कद्दावर नेता माने जाने वाले शेलाई को नेतृत्व परिवर्तन से पहले देश की शक्तिशाली पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति का दावेदार माना जाता था। सात सदस्यीय यह समिति चीन की सत्ता पर प्रभावी रूप से नियंत्रण रखती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी