बांग्लादेश में एक और युद्ध अपराधी को मौत की सजा

ढाका। बांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने युद्ध अपराध के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के प्रभावशाली नेता सलाउद्दीन कादर चौधरी को मौत की सजा सुनाई है। युद्ध अपराध में अब तक सात लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है।

By Edited By: Publish:Tue, 01 Oct 2013 05:59 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2013 04:44 PM (IST)
बांग्लादेश में एक और युद्ध अपराधी को मौत की सजा

ढाका। बांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने युद्ध अपराध के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के प्रभावशाली नेता सलाउद्दीन कादर चौधरी को मौत की सजा सुनाई है। युद्ध अपराध में अब तक सात लोगों को सजा सुनाई जा चुकी है।

तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के चेयरमैन की ओर से इस सजा की घोषणा की गई। पैनल की ओर से कहा गया कि 65 वर्षीय चौधरी पर लगाए गए 23 आरोपों में से नौ साबित हो गए हैं। जबकि उन्हें चार आरोपों में मौत की सजा दी गई है। सजा सुनाए जाते समय चौधरी अपने परिवार वालों के साथ कोर्ट में मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चौधरी ने इस फैसले को पूर्व निर्धारित बताया। जिस समय जज फैसला सुना रहे थे उस समय उनके परिवार वालों ने उपहास उड़ाने वाली टिप्पणियां कीं। चौधरी पर आरोप लगाए जाने के 17 महीने बाद फैसला आया है। चौधरी पर करीब 200 लोगों की हत्या का आरोप लगाया गया था। सजा सुनाए जाने से पहले ढाका में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। बांग्लादेश में युद्ध अपराध में सुनाए गए फैसलों के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में अब तक 100 से भी अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी