भारत से वार्ता में सफलता की उम्मीद चुनाव के बाद: सरताज अजीज

इस्लामाबाद। राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत के साथ बातचीत में किसी महत्वपूर्ण सफलता की उम्मीद वहां चुनाव के बाद ही की जा सकती है। उनका कहना है कि भारत के साथ कश्मीर, सर क्रीक और सियाचिन के मुद्दे पर पर्दे के पीछे से बातचीत चल रही है।

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jan 2014 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2014 08:20 PM (IST)
भारत से वार्ता में सफलता की उम्मीद चुनाव के बाद: सरताज अजीज

इस्लामाबाद। राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत के साथ बातचीत में किसी महत्वपूर्ण सफलता की उम्मीद वहां चुनाव के बाद ही की जा सकती है। उनका कहना है कि भारत के साथ कश्मीर, सर क्रीक और सियाचिन के मुद्दे पर पर्दे के पीछे से बातचीत चल रही है।

अजीज ने रेडियो पाकिस्तान से कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। उनका कहना है कि भारत के आगामी आम चुनावों को देखते हुए संयुक्त बातचीत में देरी हो रही है, लेकिन व्यापार, ऊर्जा और वीजा से संबंधित संगठन एक दूसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं। अजीज ने कहा कि इस समय जबकि भारत चुनाव की ओर बढ़ रहा है तब नियंत्रण रेखा पर शांति और बातचीत जारी रखना जरूरी है ताकि द्विपक्षीय संबंधों में कोई तनाव नहीं आए।

कश्मीर मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है और भारत-पाकिस्तान के संबंधों में सुधार लाने के लिए इसका समाधान जरूरी है। उनके मुताबिक कई देशों ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बने रहने के महत्व को समझा है और अब वे कश्मीर संबंधी विवाद को लेकर रुचि दिखा रहे हैं।

लओसी पर तनाव कम करने का मुद्दा उठाएंगे अजीज

एक अन्य सवाल के जवाब में अजीज ने कहा कि शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया है। हालांकि सिंह के पाकिस्तान आने की संभावना कम है, लेकिन यदि वह अगले कुछ सप्ताह में पाकिस्तान आने की इच्छा जताते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। पाकिस्तान ने पर्दे के पीछे की बातचीत के लिए पूर्व विदेश सचिव शहरयार खान को जिम्मेदारी सौंपी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी