पाक के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

पाकिस्तान की एक अदालत ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी एवं पीपीपी के वरिष्‍ठ नेता मखदूम अमीन फहीम के खिलाफ भष्‍टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दोनों के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी द्वारा 12 मामलों में चार्जशीट दाखिल करने के बाद कोर्ट ने

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 02:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 02:53 PM (IST)
पाक के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

कराची। पाकिस्तान की एक अदालत ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी एवं पीपीपी के वरिष्ठ नेता मखदूम अमीन फहीम के खिलाफ भष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दोनों के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी द्वारा 12 मामलों में चार्जशीट दाखिल करने के बाद कोर्ट ने वारंट जारी किया।

इससे पहले अदालत के तीन नोटिसों को तवज्जो नहीं देने पर दोनों नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था। संघीय जांच एजेंसी ने फहीम के खिलाफ वाणिज्य मंत्री रहते हुए मामला दर्ज किया था। गिलानी और फहीम पर टीडीएपी में 70 लाख रुपये के घोटाले में संलिप्त रहने का आरोप है। इस मामले के प्रमुख आरोपी मोहम्मद फिरदौस पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मंत्री के खिलाफ सरकारी गवाह बन गए हैं।

chat bot
आपका साथी