भारत में कारोबार के बड़े अवसर हैं: टिम कुक

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने खुलकर अपनी बातें सामने रखीं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 15 Sep 2016 06:18 AM (IST) Updated:Thu, 15 Sep 2016 07:08 AM (IST)
भारत में कारोबार के बड़े अवसर हैं: टिम कुक

वाशिंगटन। टिम कुक को पिछले महीने एप्पल कंपनी के सीईओ के रूप में पांच साल पूरे हो गए हैं। 1 नवंबर 1960 को पैदा हुए कुक एप्पल के सातवें सीईओ हैं। 24 अगस्त 2011 को वो कंपनी के सीईओ बने। हाल ही में अंग्रेजी अखबार वाशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई चीजों के साथ-साथ भारत में विशाल अवसरों को लेकर बातचीत की। टिम कुक के इंटरव्यू के कुछ अंश...

एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स को लेकर पूछे गए एक सवाल में उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए स्टीव की जगह कोई नहीं ले सकता।' जॉब्स ने बताया था कि वो अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे हैं। स्टीव जॉब्स के मृत्यु वाले दिन को याद करते हुए कुक कहते हैं जिस दिन उनका निधन हुआ वो सबसे बुरा दिन था। कुक ने कहा कि जब उन्होंने एप्पल के सीईओ की पद संभाला तो उन्हें भरोसा था कि जॉब्स जल्दी वापस आ जाएंगे।

जब मैं पहली बार कंपनी का सीईओ बना, तो मुझे वाकई में लगा कि स्टीव यहां लंबे समय के लिए रहेंगे। क्योंकि वो चेयरमैन बनने जा रहे थे।

भारत में निवेश को लेकर एपल की योजनाओं से चिंतित है चीन

कुक ने कहा कि साल 2013 में एप्पल की प्रैक्टिस की जांच के दौरान, वो पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और गोल्डमैन साक्स सीईओ लॉयड ब्लैंकफेन के पास मदद के लिए गया था।

शेयरधारकों के नकदी लौटाने के संबंधित मुद्दों पर उन्होंने कहा कि 'मैंने वारेन बफेट को फोन किया था। कुक ने एप्पल को लेकर की गई गलतियों पर भी बात की। उन्होंने खुलकर स्वीकार किया कि एप्पल मैंप्स एक गलती थी। कंपनी के रिटेल डिवीजन में गलत लोगों की भर्ती करना दूसरी बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा 'मैंने रिटेल के लिए गलत लोगों को भर्ती किया।'

भारत में एप्पल के बाजार पर उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए यहां काफी अवसर हैं। उन्होंने भारत को सबसे तेजी से बढ़ती भौगोलिक विश्व स्तर का नाम दिया।

उन्होंने बताया कि 4जी को लाने के लिए उन्होंने इस पर काफी पैसा खर्च किया है। आज 3जी पर किसी वीडियो को ठीक से नहीं देख सकते।

एप्पल पर यूरोपियन यूनियन की टैक्स पेनल्टी राजनीति से प्रेरित: टिम कुक

chat bot
आपका साथी