थाइलैंड में सरकार विरोधी रैली के दौरान विस्फोट

थाइलैंड की राजधानी में शुक्रवार को सरकार विरोधी रैली केदौरान हुए बम विस्फोट में 36 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर रैली निकाली थी। इसमें करीब 12 हजार लोग शामिल थे।

By Edited By: Publish:Fri, 17 Jan 2014 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2014 08:37 PM (IST)
थाइलैंड में सरकार विरोधी रैली के दौरान विस्फोट

बैंकाक। थाइलैंड की राजधानी में शुक्रवार को सरकार विरोधी रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में 36 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर रैली निकाली थी। इसमें करीब 12 हजार लोग शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर चुलालोंगकॉर्न यूनिवर्सिटी के निकट बम फेंका गया। कई घायलों को ईरावान मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। रैली की अगुवाई विपक्षी नेता और डेमोक्रेटिक रिफार्म कमेटी (पीडीआरसी) के प्रमुख सुथेप थागसुबेन कर रहे थे। इस आंदोलन के एक प्रवक्ता अकानत प्रोम्फन ने कहा कि जिस समय यह घटना हुई और हमलावरों ने बम फेंका वहां से महज 30 मीटर की दूरी पर सुथेप मौजूद थे। वह सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि देश में गत नवंबर से जारी राजनीतिक संकट गत सोमवार से एक बार फिर गहरा गया है। प्रदर्शनकारी बैंकाक को बंद करने के अपने आंदोलन के तहत और 46 वर्षीय यिंगलुक को हटाए जाने की मांग को लेकर गत सोमवार से ही कई मुख्य सड़कों को अवरुद्ध कर रखे हैं। उनके ताजा आंदोलन के चलते कई मंत्रालयों में कामकाज भी ठप है। इस बीच विदेश मंत्री सुरपांग तोविचक्चैकुल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से बैंकाक को वापस नियंत्रण में लेने का समय आ गया है। उनके इस बयान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यिंगलुक की सरकार अपना धैर्य खो रही है।

पढ़ें: बैंकाक के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों का कब्जा

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी