मिस्र में फुटबाल मैच के दौरान भगदड़ में 22 मरे

मिस्र में सुरक्षा बलों और फुटबाल प्रशंसकों के बीच हिंसक झड़प के बाद मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक लोग जख्मी हो गए।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 09 Feb 2015 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 09 Feb 2015 04:56 PM (IST)
मिस्र में फुटबाल मैच के दौरान भगदड़ में 22 मरे

काइरो। मिस्र में सुरक्षा बलों और फुटबाल प्रशंसकों के बीच हिंसक झड़प के बाद मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक लोग जख्मी हो गए।

यह घटना वायुसैनिक स्टेडियम के बाहर उस समय हुई जब मिस्र प्रीमियर लीग क्लब जमलेक और इएनपीपीएल के खिलाफ मैच खेला जा रहा था।

मिस्र के गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक लगभग दस हजार फुटबाल प्रेमियों ने स्टेडियम में जबरन प्रवेश की कोशिश की। जब पुलिस ने उनको रोका तो वे हिंसा पर उतारू हो गए। दर्शकों ने पुलिस की गाडि़यों को भी नुकसान पहुंचाया।

इसके बाद पुलिस कार्रवाई से भगदड़ मच गई जिसमें 22 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और दो दर्जन से अधिक दर्शक बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने 17 जमलेक समर्थकों को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीन साल पहले पोर्ट स्थित स्टेडियम में भी इसी तरह की घटना घटी थी, जिसमें 70 से अधिक लोग मारे गए थे।

chat bot
आपका साथी