बदलनी होगी सोच..

गाजीपुर। चलो आज कल बनाते हैं इस संदेश के साथ दैनिक जागरण का रथ शनिवार को मऊ से गाजीपुर पहुंचा। मिश्रबाजार तिराहा, राजकीय महिला कॉलेज, महुआबाग चौराहा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन होते हुए सिंचाई विभाग चौराहा पर रुके रथ के प्रति लोगों ने उत्सुकता दिखाई दी। कई समस्याएं उठाईं।

By Edited By: Publish:Mon, 01 Oct 2012 12:12 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2012 01:26 PM (IST)
बदलनी होगी सोच..

गाजीपुर। चलो आज कल बनाते हैं इस संदेश के साथ दैनिक जागरण का रथ शनिवार को मऊ से गाजीपुर पहुंचा। मिश्रबाजार तिराहा, राजकीय महिला कॉलेज, महुआबाग चौराहा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन होते हुए सिंचाई विभाग चौराहा पर रुके रथ के प्रति लोगों ने उत्सुकता दिखाई दी। कई समस्याएं उठाईं। उनमें सड़क, बिजली, पानी और भ्रष्टाचार के मुद्दे प्रमुख थे। लोगों का कहना था कि बुनियादी सुविधाओं के बगैर पूर्वाचल के विकास की बात बेमानी है। किसानों ने खाद, बीज की किल्लत की बात कही। छात्रों ने महंगी शिक्षा और बढ़ती बेरोजगारी की बात कही। सबने सुझाया कि विकास के लिए ठोस नीति और सोच बनानी होगी। इसके लिए राजनीतिक नेतृत्व को अपना नजरिया बदलना पड़ेगा। स्वार्थ, राग-द्वेष से परे हट कर पूर्वाचल के हितों को आगे करना होगा। जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर प्राकृतिक संपदाओं के संतुलित इस्तेमाल से इस पिछड़े अंचल की तस्वीर बदली जा सकती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी