युवराज ने वनडे में पूरा किया अर्धशतकों का पचासा

युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 61 रन की पारी के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा किया। वह वनडे क्रिकेट में 50 या इससे अधिक अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 12 Jan 2013 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2013 09:51 AM (IST)
युवराज ने वनडे में पूरा किया अर्धशतकों का पचासा

राजकोट। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 61 रन की पारी के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा किया। वह वनडे क्रिकेट में 50 या इससे अधिक अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

अपना 278वां मैच खेलने वाले खब्बू बल्लेबाज युवराज ने करियर में 13 शतक भी जमाए हैं। इस तरह से वह 63 बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बना चुके हैं। भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक 96 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जो विश्व रिकॉर्ड भी है। भारत की तरफ से वनडे में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले अन्य बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ (83) सौरव गांगुली (72)और मुहम्मद अजहरुद्दीन (58) शामिल हैं।

युवराज ने अपनी इस पारी के दौरान भारत की तरफ से खेलते हुए भारतीय सरजमीं पर 3000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया। इस सूची में तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं। उन्होंने सर्वाधिक 6976 रन बनाए हैं। उनके बाद द्रविड़ (3406) का नंबर आता है। अजहरुद्दीन (3163) और सौरव गांगुली (3110) भी इस क्लब में हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी