युवराज ने गैंगरेप पीड़िता को समर्पित किया अवार्ड

पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार दिल्ली में गैंगरेप की शिकार युवती को समर्पित कर अपनी मानवीय संवेदनाओं की झलक पेश की। वह युवती दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Dec 2012 11:49 AM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2012 01:02 PM (IST)
युवराज ने गैंगरेप पीड़िता को समर्पित किया अवार्ड

पुणे। पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार दिल्ली में गैंगरेप की शिकार युवती को समर्पित कर अपनी मानवीय संवेदनाओं की झलक पेश की। वह युवती दिल्ली के एक अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है।

युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट लिए और बाद में 21 गेंद पर 38 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने स्वीकार किया कि क्रिकेट का छोटा प्रारूप उन्हें पसंद है। युवराज ने कहा, 'जब टी-20 की बात आती है तो मैं खुलकर खेलना चाहता हूं। मैं प्रत्येक गेंद को हिट करना चाहता हूं। मैंने कुछ धीमी गेंद करने की कोशिश की और मुझे लगता है कि इससे मदद मिली। मैंने कोई भी ढीली गेंद नहीं करने की कोशिश की।'

इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने जीत के नायक रहे युवराज की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस ऑलराउंडर का कोई जवाब नहीं है। धौनी ने कहा, 'हमारे गेंदबाजों पर दबाव था। हमने आठवें ओवर के बाद अच्छा प्रदर्शन किया। युवराज ने बेहतरीन खेल दिखाया। मैं समझता हूं कि उन्होंने सही समय पर बेहतरीन गेंदबाजी की।' धौनी ने स्वीकार किया कि इससे वह एक समय चिंतित थे। उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर यह अच्छा प्रदर्शन रहा। छोटे प्रारूप में हम अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और इससे हमारा मनोबल बढ़ता है।'

दूसरी ओर, इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान इयोन मोर्गन ने हार के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया और कहा कि उनकी टीम को 15 से 20 रन अधिक बनाने चाहिए थे। मोर्गन ने कहा, 'बल्लेबाजी में हमने थोड़ा कम अनुशासन दिखाया। एलेक्स हेल्स ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम 15 से 20 रन पीछे रह गए। हमने बीच में विकेट गंवाए, जिससे रन गति पर असर पड़ा।' उन्होंने कहा कि हमें शुरू में विकेट नहीं मिला, लेकिन हम मैच में बने हुए थे हालांकि इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था। हमारी टीम युवा है और हमारे खिलाड़ियों ने उम्मीद जगाई है। आशा है कि हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी