WWE में पहली बार फाइट लड़ेंगी ये भारतीय महिला पहलवान

WWE के फाइट में दिखेगा इस भारतीय महिला पहलवान का जलवा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 10:34 AM (IST)
WWE में पहली बार फाइट लड़ेंगी ये भारतीय महिला पहलवान
WWE में पहली बार फाइट लड़ेंगी ये भारतीय महिला पहलवान

नई दिल्ली, आइएएनएस। पावरलिफ्टिंग में दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कविता देवी को एमएई यंग क्लासिक में स्पर्धा के लिए चुना गया है और वह वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूइ) के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूइ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। हरियाणा की कविता ने पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूइ चैंपियन 'द ग्रेट खली' के मार्गदर्शन में पेशेवर पहलवानी का प्रशिक्षण लिया। डब्ल्यूडब्ल्यूइ के मेई यंग क्लासिक टूर्नामेंट का आयोजन 13-14 जुलाई को फ्लोरिडा के ओरलैंडो में होगा।

इस वर्ष अप्रैल में कविता ने डब्ल्यूडब्ल्यूइ दुबई ट्राईआउट में हिस्सा लिया था और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अब कविता डब्ल्यूडब्ल्यूइ में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर एक नया इतिहास रचेंगी। वह इस स्पर्धा में 31 शीर्ष प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करेंगी। कविता ने कहा, 'मैं डब्ल्यूडब्ल्यूइ के महिला टूर्नामेंट में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर गर्व महसूस कर रही हूं। मैं इस मंच का इस्तेमाल अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए करूंगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी