बैडमिंटन रैंकिंग: श्रीकांत, प्रणय की रैंकिंग में सुधार

भारतीय खिलाड़ी किदांबीश्रीकांत को विश्व बैडमिंटन संघ की ताजा रैंकिंग में 11 स्थान का फायदा हुआ है

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 08:21 PM (IST)
बैडमिंटन रैंकिंग: श्रीकांत, प्रणय की रैंकिंग में सुधार
बैडमिंटन रैंकिंग: श्रीकांत, प्रणय की रैंकिंग में सुधार

नई दिल्ली, प्रेट्र।  पिछले सप्ताह इंडोनेशिया सुपर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी किदांबीश्रीकांत को विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में 11 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विश्व के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी श्रीकांत ने पिछले सप्ताह जकार्ता में दूसरी बार सुपर सीरीज जीती थी। उनके अब कुल 51,603 अंक हैं। 

इंडोनेशिया में मलेशिया के ली चोंग वेई और चीन के शेन लोंग को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एचएस प्रणय को भी चार अंकों का लाभ हुआ है और वह 21वें स्थान पर आ गए हैं। हालांकि दो-दो स्थान खिसककर अजय जयराम और बी साइ प्रणीत क्रमश: 15वें व 16वें स्थान पर पहुंच गए। 

महिलाओं के सिंगल्स में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल एक-एक स्थान खिसककर क्रमश: चौथे और सोलहवें स्थान पर पहुंच गईं। महिलाओं के डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी दो स्थान की छलांग लगाकर 26वें स्थान पर पहुंची, जबकि मिक्स्ड डबल्स में सिक्की और प्रणव जेरी चोपड़ा की जोड़ी एक स्थान खिसककर 16वें नंबर आ गई।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी