सिंकफील्ड कप: कार्लसन से ड्रॉ खेल नौवें स्थान पर रहे आनंद

विश्वनाथन आनंद बुधवार को ग्रैंड शतरंज टूर के सिंकफील्ड कप में अपनी अंतिम बाजी विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ ड्रॉ खेलकर नौवें स्थान पर रहे। ऐसा पहली बार हुआ जब पूर्व विश्व चैंपियन आनंद पूरे टूर्नामेंट में जीत को तरसते रहे। आंनद के 3.5 अंक रहे।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 01:17 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 01:20 PM (IST)
सिंकफील्ड कप: कार्लसन से ड्रॉ खेल नौवें स्थान पर रहे आनंद

सेंट लुई। विश्वनाथन आनंद बुधवार को ग्रैंड शतरंज टूर के सिंकफील्ड कप में अपनी अंतिम बाजी विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ ड्रॉ खेलकर नौवें स्थान पर रहे। ऐसा पहली बार हुआ जब पूर्व विश्व चैंपियन आनंद पूरे टूर्नामेंट में जीत को तरसते रहे। आंनद के 3.5 अंक रहे।

पहली दो बाजियां में शिकस्त खाने के बाद आंनद ने अगली सात बाजियां ड्रॉ खेलीं। आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने अपनी अंतिम बाजी बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव से बराबरी पर छुड़ाकर खिताब पर कब्जा किया। टोपालोव तीन जीत और छह डॉ से छह अंक लेकर शीर्ष पर रहे। टूर्नामेंट में चार खिलाडिय़ों का स्कोर एक बराबर पांच-पांच अंक रहा। इससे दूसरे और तीसरे स्थान का फैसला बेस्ट टाईब्रेक स्कोर से हुआ। कार्लसन दूसरे स्थान पर रहे। अमेरिका के हिकारू नाकामुरा अपनी अंतिम बाजी में रूस के अलेक्जेंडर ग्रिस्चुक को हराकर तीसरे स्थान पर रहे। फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव चौथे और नीदरलैंड्स के अनीश गिरी पांचवें स्थान पर रहे। टोपलोव और ग्रिस्चुक 4.5 अंक लेकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी