रांची में टीम को बढ़त दिलाएंगे 'लकी' समी अहमद?

तेज गेंदबाज समी अहमद ने टीम इंडिया के लिए भले ही दो मैच खेले हों लेकिन इन दो मैचों में ही वह अपनी टीम के लिए 'लकी' क्रिकेटर बन गए हैं। महज दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के करियर में ही वह दो बार अपनी टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुए और टीम इंडिया की हार के सिलसिले को तोड़कर जीत की राह पर ला दिया।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jan 2013 02:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2013 02:36 PM (IST)
रांची में टीम को बढ़त दिलाएंगे 'लकी' समी अहमद?

रांची। तेज गेंदबाज समी अहमद ने टीम इंडिया के लिए भले ही दो मैच खेले हों लेकिन इन दो मैचों में ही वह अपनी टीम के लिए 'लकी' क्रिकेटर बन गए हैं। महज दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के करियर में ही वह दो बार अपनी टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुए और टीम इंडिया की हार के सिलसिले को तोड़कर जीत की राह पर ला दिया।

पहली बार उन्हें उस समय टीम इंडिया में शामिल किया गया जब टीम पर पाकिस्तान के हाथों वनडे सीरीज में पहली बार अपनी धरती पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा था। भारत पहले दोनों वनडे मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुका था और क्लीन स्विप से बचने के लिए दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में उसे हर हाल में जीत हासिल करनी थी। कप्तान धौनी ने इस अंतिम मैच में समी अहमद को शामिल कर सबको चौंका दिया। लेकिन अहमद ने अपने चयन को सौ फीसदी सही साबित करते हुए पाक बल्लेबाजों पर जबर्दस्त अंकुश लगाया और कुल चार ओवर मेडन फेंका जिसमें अपने पहले तीन ओवर लगातार मेडन रहे। बेहद लो स्कोरिंग मुकाबले में समी ने गजब की गेंदबाजी करते हुए प्रशंसकों का मन मोह लिया। पाक जैसी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले समी ने नौ ओवर में महज 23 रन देकर सईद अजमल का विकेट भी झटका। अपने पहले मैच में चार ओवर मेडन फेंकने वाले समी पहले भारतीय गेंदबाज बने। भारत यह मैच 10 रन से जीत कर सीरीज 2-1 पर खत्म करने में सफल रहा।

शानदार प्रदर्शन के बावजूद समी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर कर दिया गया और इस मैच में भारतीय टीम को जोरदार संघर्ष के बावजूद हार का मुंह देखना पड़ा। पहले मैच में हार के बाद दबाव झेल रहे कप्तान धौनी को दूसरे मैच में समी को टीम में शामिल करना पड़ा। हालांकि इस मैच में समी को ज्यादा मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने मैच के दूसरे ओवर में अपनी दूसरी ही गेंद पर जबर्दस्त फार्म में चल रहे इयान बेल को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी। हालांकि इस मैच में रवींद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के आगे इंग्लैंड की टीम पस्त हो गई और 127 रनों की बड़ी जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

समी के अब तक खेलें दोनों मैचों में भारत को जीत मिली है। ऐसे में टीम इंडिया के 'लकी मस्कट' बनकर उभरे धौनी के स्थानीय मैदान रांची में होने वाले तीसरे वनडे मैच में समी कितना भाग्यशाली साबित होते हैं यह तो वक्त बताएगा। उम्मीद है कि समी और अन्य तेज गेंदबाज धौनी के शहर में हो रहे पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जोरदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाने में कामयाब रहेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी