साइना खिताबी मुकाबले में, कश्यप ने मचाया तहलका

शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैड¨मटन टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने चौथी वरीयता प्राप्त निचोन जदापोन को 40 मिनट में 21--10, 21--16

By Murari sharanEdited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 08:36 PM (IST)
साइना खिताबी मुकाबले में, कश्यप ने मचाया तहलका

लखनऊ। शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैड¨मटन टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने चौथी वरीयता प्राप्त निचोन जदापोन को 40 मिनट में 21-10, 21-16 से हरा दिया।

गत चैंपियन साइना की विश्व में 22वीं रैंकिग की थाई खिलाड़ी के खिलाफ तीन मैचों में यह तीसरी जीत है। साइना इससे पहले जदापोन को 2013 और 2012 में भी हरा चुकी है। पुरुष एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला भारत के शीर्ष खिलाड़ी के. श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप के बीच होगा।

सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चौथी वरीयता प्राप्त हमवतन एचएस प्रणय को 62 मिनट के संघर्ष में 12-21, 21-12, 21-14 से मात दी। एक अन्य सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप ने दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को एक घंटे पांच मिनट में 18-21, 22-20, 21-7 से हराकर तहलका मचा दिया।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी