अपने 'दुश्मन' राफेल नडाल संग जोड़ी क्यों बनाना चाहते हैं रोजर फेडरर?

टेनिस जगत में फेडरर और नडाल की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 12:51 PM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 01:01 PM (IST)
अपने 'दुश्मन' राफेल नडाल संग जोड़ी क्यों बनाना चाहते हैं रोजर फेडरर?
अपने 'दुश्मन' राफेल नडाल संग जोड़ी क्यों बनाना चाहते हैं रोजर फेडरर?

प्राग, एएफपी। इस बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता और स्विस टेनिस धुरंधर रोजर फेडरर ने कहा है कि वह राफेल नडाल के साथ डबल्स में अपनी जोड़ी बनाना चाहते हैं। टेनिस जगत में फेडरर और नडाल की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। हाल ही में हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में नडाल को मात दी थी।

रोजर फेडरर ने राफेल नडाल के साथ लेवर कप में जोड़ी बनाने की ख्वाहिश जताई है। फेडरर ने इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम रिलीज करने के मौके पर अपने दिल की बात कही। यह कप सितंबर में शुरू होगा, जिसमें यूरोप की टीम का नेतृत्व ब्योन बोर्ग करेंगे और शेष विश्व की टीम की कप्तानी जॉन मैकनरो को मिलेगी।

फेडरर ने इस मौके पर कहा, 'मैं हमेशा से नडाल के साथ खेलना चाहता हूं, क्योंकि हमारी प्रतिद्वंद्विता इतनी खास रही है। मैंने उसके खतरनाक फोरहैंड देखे हैं, जिनका अक्सर मेरे पास जवाब नहीं रहता है।'

इस नए टूर्नामेंट का नाम टेनिस कैलेंडर में रोड लेवर के नाम पर रखा गया है, जो 1969 में कैलेंडर ग्रैंड स्लैम (एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीतना) जीतने वाले आखिरी खिलाड़ी थे।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फेडरर इस समय सिंगल्स रैंकिंग में नौवें नंबर के खिलाड़ी हैं, वहीं नडाल छठे नंबर के खिलाड़ी हैं। यह टूर्नामेंट अब हर साल होगा और हर टीम में छह खिलाड़ी होंगे। इसमें से चार खिलाड़ी विंबलडन के बाद एटीपी रैंकिंग से लिए जाएंगे और दो का चयन बोर्ग और मैकनरो करेंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी