विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे पंकज आडवाणी

विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन कर पंकज आडवाणी अब खिताब से महज एक कदम दूर हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 08:36 PM (IST)
विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे पंकज आडवाणी

लीड्स। भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने बुधवार को विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (टाइम फार्मेट) के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के डेविड कॉजियर को मात्र पांच अंक से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब खिताब के लिए आडवाणी का सामना इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल से होगा। आडवाणी के फाइनल में पहुंचने के बाद ऑल बेंगलूर खिताबी मुकाबले की संभावना बन रही थी, लेकिन बालाचंद्रा भास्कर को इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल के हाथों 978-824 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। एक और ग्रैंड डबल (एक ही साल में पाइंट और टाइम फार्मेट का खिताब) पर नजरें लगाए बैठे आडवाणी ने पिछले हफ्ते 150 अप का पाइंट फार्मेट का विश्व खिताब जीतने के बाद कॉजियर को 1180-1175 से हराया। आडवाणी एक समय 400 अंक से आगे चल रहे थे, लेकिन कॉजियर जोरदार वापसी करने में सफल रहे। आडवाणी और कॉजियर के बीच टूर्नामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला खेला गया। आडवाणी ने 94 के ब्रेक से शुरुआत की जिसका जवाब कॉजियर ने 83 के ब्रेक से दिया। आडवाणी ने हालांकि चार घंटे के सेमीफाइनल के पहले हाफ में 304, 103 और 114 के ब्रेक के साथ बढ़त बनाई। इंग्लैंड के खिलाड़ी ने इसके बाद 91, 170 और 188 के ब्रेक बनाए। मैच खत्म होने में जब कुछ सेकेंड बचे थे तब कॉजियर ने तीन अंक की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद दस अंक जुटाए, लेकिन फिर चूक गए। कॉजियर ने सात अंक से पिछड़ने के बाद केनन (दो अंक) के साथ वापसी की कोशिश की, लेकिन वह बढ़त खत्म कर पाते इससे पहले ही निर्धारित समय खत्म हो गया।

पढ़ेंः महेंद्र सिंह धौनी का समर्थन कर चुके हैं पंकज आडवाणी

पढ़ेंः जब स्नूकर को अलविदा कहा था पंकज ने

chat bot
आपका साथी