पहले टी-20 में पाक ने कंगारूओं को पीटा

सोहेल तनवीर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को दुबई में खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज गंवाने वाले पाकिस्तान ने इस जीत के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

By Edited By: Publish:Thu, 06 Sep 2012 08:38 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2012 09:15 AM (IST)
पहले टी-20 में पाक ने कंगारूओं को पीटा

नई दिल्ली। सोहेल तनवीर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को दुबई में खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज गंवाने वाले पाकिस्तान ने इस जीत के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। उसका यह फैसला सही साबित हुआ। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले दो विकेट महज 13 रन के योग पर उखाड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। उसके बाद कंगारू टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 19.3 ओवर में 89 रन पर सिमट गई। डेविड वॉर्नर ने 22, कैमरून व्हाइट ने 15 और बैली ने 14 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। तनवीर ने 13 रन देकर तीन विकेट झटके। मुहम्मद हफीज, सईद अजमल और रजा हसन को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में पाकिस्तान ने 14.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कामरान अकमल ने सर्वाधिक नाबाद 31 रन बनाए। हफीज ने 17, इमरान नजीर ने 22 और नासिर जमशेद ने 10 रनों का योगदान दिया। शोएब मलिक नौ रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी