दिवाकर प्रसाद और मदन लाल भी बने पेशेवर मुक्केबाज

ओलंपियन दिवाकर प्रसाद और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मदन लाल भी मंगलवार को पेशेवर मुक्केबाजी से जुड़े गए।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 10:48 AM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 11:03 AM (IST)
दिवाकर प्रसाद और मदन लाल भी बने पेशेवर मुक्केबाज
दिवाकर प्रसाद और मदन लाल भी बने पेशेवर मुक्केबाज

नई दिल्ली, पीटीआइ। ओलंपियन दिवाकर प्रसाद और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मदन लाल भी मंगलवार को पेशेवर मुक्केबाजी से जुड़े गए। इन दोनों ने उन्हीं प्रमोटर के साथ करार किया है जो विजेंद्र सिंह और अखिल कुमार जैसे मुक्केबाजों का प्रबंधन कर रहे हैं।

अपने एमेच्योर करियर के दौरान बीमार होने के कारण कई मौके गंवाने वाले 32 वर्षीय दिवाकर और मदन के अलावा 11 और मुक्केबाजों ने आइओएस बॉक्सिंग प्रमोशंस के साथ करार किया है।

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की विश्व मुक्केबाजी सीरीज में खेल चुके दिवाकर ने कहा कि पांच साल पहले भारत में पेशेवर मुक्केबाजी की मौजूदगी वैसी नहीं थी जैसी अब है। अंतत: मुझे इसका अनुभव मिल रहा है।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अब तक भारतीय पेशेवर मुक्केबाजी संगठन (पीबीओआइ) के अंतर्गत मुक्केबाजी करने वाले नीरज ने कहा कि यह मेरे पेशेवर करियर के लिए बड़ा कदम है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी