मेक्सिको ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच, नडाल की सेमीफाइनल में एंट्री

राफेल नडाल मेक्सिको ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जबकि नोवाक जोकोविच हारकर बाहर हो गए हैं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 03 Mar 2017 03:38 PM (IST) Updated:Fri, 03 Mar 2017 03:47 PM (IST)
मेक्सिको ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच, नडाल की सेमीफाइनल में एंट्री
मेक्सिको ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच, नडाल की सेमीफाइनल में एंट्री

अकापुल्को, एएफपी। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल मेक्सिको ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने योशिहितो निशिओका को सीधे सेटों में हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है। हालांकि शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच हारकर बाहर हो गए हैं।

जोकोविच के लिए यह इस साल की दूसरी चौंकाने वाली हार है। गुरुवार रात को हुए मुकाबले में दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें छठे वरीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गोइस से हुए मुकाबले में 7-6 (11/9), 7-5 से हार का मुंह देखना पड़ा। 
इससे पहले वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के भी दूसरे दौर से ही बाहर हो गए थे। वहां उन्हें उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से हार मिली थी।
वहीं, दूसरे वरीय नडाल ने प्रभावशाली अंदाज में मैच जीता। मैच जीतने के बाद नडाल ने निशिकोआ के बारे में कहा, 'वह काफी तेज है। मुझे उससे जीतने के लिए सावधानी से शॉट का चयन करना पड़ा। कई बार मैं जल्दी विनर्स लगा रहा था तो कई बार काफी देर में।' 
नडाल इस समय दुनिया में छठे नंबर के खिलाड़ी हैं। अकापुल्को में नडाल दो बार खिताब जीत चुके हैं और यह उनकी लगातार 13वीं जीत थी। सेमीफाइनल में नडाल का मुकाबला मारिन सिलिक से होगा। नडाल ने कहा है कि वह इस मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा है कि सिलिक दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। 
chat bot
आपका साथी