निड-जैम के लिए पूरे देश से 3884 बच्चों ने भेजा नामांकन

पांच से सात सितंबर तक विशाखापत्तनम में होने वाले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआइ) की राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निड-जैम) के लिए देश के 300 जिलों से अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग के लिए 3884 बच्चों ने नामांकन भेजा है। इसमें 2074 बालक और 1210 बालिकाएं हैं।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:26 PM (IST)
निड-जैम के लिए पूरे देश से 3884 बच्चों ने भेजा नामांकन

नई दिल्ली। पांच से सात सितंबर तक विशाखापत्तनम में होने वाले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआइ) की राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निड-जैम) के लिए देश के 300 जिलों से अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग के लिए 3884 बच्चों ने नामांकन भेजा है। इसमें 2074 बालक और 1210 बालिकाएं हैं।

विशाखापत्तनम के डायमंड जुबली आउटडोर स्टेडियम में होने वाली इस मीट में ट्रैक एंड फील्ड की 30 स्पर्धाएं होंगी। 600 प्रशिक्षक इन बच्चों के साथ जुड़ेंगे। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को नेशनल यूथ एथलेटिक्स कैंप के लिए चयनित किया जाएगा।

जमीनी स्तर पर एथलीट पैदा करने के लिए निड-जैम एएफआइ का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। इसमें पूरे देश के जिलों के चैंपियंस सभी 30 स्पर्धाओं में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। आइएएएफ विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने इस प्रतियोगिता के बारे में कहा कि सभी जिलों से आने वाले बच्चों के प्रदर्शन को देखने के लिए मैं उत्साहित हूं। सभी जिलों के चैंपियन एक जगह पर प्रदर्शन करेंगे। ये अपनी तरह का अनोखा कार्यक्रम होगा। यह जरूरी है कि सही उम्र में ही प्रतिभा को तलाश लिया जाए और सही तरीके से तराशा भी जाए।

chat bot
आपका साथी