भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने हासिल किया रियो अोलिंपिक का टिकट

भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने एआईबीए के ओलिंपिक क्वालीफाइंग इवेंट के 64 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही रियो ओलिंपिक की पात्रता हासिल कर ली।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 06:52 PM (IST)
भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने हासिल किया रियो अोलिंपिक का टिकट

बाकू। भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने एआईबीए के ओलिंपिक क्वालीफाइंग इवेंट के 64 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही रियो ओलिंपिक की पात्रता हासिल कर ली। मनोज रियो का टिकट कटाने वाले भारत के दूसरे मुक्केबाज बने। भारत के शिवा थापा पहले ही रियो की पात्रता हासिल कर चुके हैं।
एशियाई कांस्य पदक विजेता मनोज ने लाइट वेल्टरवेट (64 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में तजाकिस्तान के राखिमोव शावकातजोन को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए सेमीफाअनल में जगह बनाने के साथ भारत को दूसरा कोटा स्थान दिलाया।
इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए कुल 39 ओलिंपिक टिकट हासिल होने है। 49 किग्रा वर्ग में दो, 52 किग्रा, 56 किग्रा, 60 किग्रा, 64 किग्रा, 69 किग्रा, 75 किग्रा, 81 किग्रा वर्ग में पांच-पांच और 91 किग्रा और 91 किग्रा से अधिक वर्ग में एक-एक स्थान दांव पर है।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी