एशियाई चैंपियंस: भारत ने अब ओमान को रौंदा

आत्मविश्वास से भरे गत चैंपियन भारत ने दूसरी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार को ओमान को 11-0 से रौंद दिया। भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। आज भारत का मुकाबला पाक से होना है।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Dec 2012 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2012 11:47 AM (IST)
एशियाई चैंपियंस: भारत ने अब ओमान को रौंदा

दोहा। आत्मविश्वास से भरे गत चैंपियन भारत ने दूसरी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार को ओमान को 11-0 से रौंद दिया। भारत की यह लगातार तीसरी जीत है। आज भारत का मुकाबला पाक से होना है।

विजेता भारतीय टीम के लिए एसवी सुनील (तीसरे और 44वें मिनट), धर्मवीर सिंह (8वें और 56वें मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह (33वें और 43वें मिनट) ने दो-दो गोल ंिकए। गत चैंपियन टीम के लिए आकाशदीप सिंह (53वें मिनट), हरबीर सिंह (65वें मिनट) और दानिश मुज्तबा (67वें मिनट) अन्य गोल स्कोरर रहे। इससे पहले भारत ने चीन को 4-0, जबकि जापान को 3-1 से हराया था। भारत को अगला मैच सोमवार को पाकिस्तान से खेलना है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी