बर्थडे ब्वॉय नडाल क्वार्टर फाइनल में, सेमीफाइनल में अब पाब्लो से होगी नडाल की भिड़ंत

जापान के केई निशिकोरी और फ्रांस के गेल मोनफिल्स चौथे दौर में पहुंच गए।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sun, 04 Jun 2017 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jun 2017 09:39 PM (IST)
बर्थडे ब्वॉय नडाल क्वार्टर फाइनल में, सेमीफाइनल में अब पाब्लो से होगी नडाल की भिड़ंत
बर्थडे ब्वॉय नडाल क्वार्टर फाइनल में, सेमीफाइनल में अब पाब्लो से होगी नडाल की भिड़ंत

पेरिस, रायटर। बर्थडे ब्वॉय राफेल नडाल ने रविवार को अपने 31वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अब सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए स्पेनिश खिलाड़ी नडाल का सामना हमवतन पाब्लो कैरेनो से होगा।

14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने चौथे दौर में हमवतन रॉबर्टो बुतिस्ता को आसानी से 6-1, 6-2, 6-2 से मात देकर रिकॉर्ड दसवें खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया। यह मुकाबला एक घंटे, 51 मिनट तक चला। नडाल ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है।

उन्होंने 2008 और 2010 में भी बिना कोई सेट गंवाए टॉफी जीती थी, अगर वह इस बार भी ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। उनके अलावा ब्योर्न बोर्ग (1978 व 1980) दो बार और इली नस्तासे (1973) एक बार ही ऐसा कर पाए हैं। पाब्लो ने कनाडा के मिलोस रॉओनिक को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 4-6, 7-6, 6-7, 6-4, 8-6 से पराजित किया।

निशिकोरी चौथे दौर में

जापान के केई निशिकोरी और फ्रांस के गेल मोनफिल्स चौथे दौर में पहुंच गए। बारिश के कारण शुक्रवार को इनके तीसरे दौर के मुकाबले नहीं हो पाए थे। निशिकोरी ने दक्षिण कोरिया के चुंग हयोंग को 7-5, 6-4, 6-7, 0-6, 6-4 मात दी। गेल हमवतन रिचर्ड के मुकाबला बीच में छोड़ने से आगे बढ़े।

क्रिस्टिना ने थामा मुगुरूजा का सफर 

गत चैंपियन गर्बाने मुगुरूजा प्रीक्वार्टर फाइनल में ही उलटफेर का शिकार हो गई। स्पेन की मुगुरूजा को फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविक ने 6-1, 3-6, 6-3 से बाहर किया। क्रिस्टिना पहली बार रोलां गैरां के अंतिम आठ में पहुंची। डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी और लातविया की जेलेना ओस्तपेंको भी अंतिम आठ में पहुंच गई, जहां यह दोनों आमने-सामने होंगी।

11वीं वरीय वोज्नियाकी ने तीसरे दौर में रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 6-1, 4-6, 6-2 से पराजित किया। 26 वर्षीय वोज्नियाकी 2010 के बाद पहली बार अंतिम आठ में पहुंची। जेलेना ने ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को 2-6, 6-2, 6-4 से मात देकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी