ईडेन को पीसीबी टीम की हरी झंडी

कोलकाता। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] के निरीक्षण दल ने रविवार को ईडन गार्डन का मुआयना करने के बाद उसे हरी झडी दे दी। भारत और पाकिस्तान के बीच यहा तीन जनवरी को वनडे मैच खेला जाना है। सुविधाओं से खुश पीसीबी के मीडिया मैनेजर नदीम सरवर ने कहा, 'हम तैयारियों से बहुत खुश हैं। हमने पुलिस कमिश्नर [आरके प्रचंड] से सुब

By Edited By: Publish:Sun, 02 Dec 2012 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2012 10:05 PM (IST)
ईडेन को पीसीबी टीम की हरी झंडी

कोलकाता। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] के निरीक्षण दल ने रविवार को ईडन गार्डन का मुआयना करने के बाद उसे हरी झडी दे दी। भारत और पाकिस्तान के बीच यहा तीन जनवरी को वनडे मैच खेला जाना है।

सुविधाओं से खुश पीसीबी के मीडिया मैनेजर नदीम सरवर ने कहा, 'हम तैयारियों से बहुत खुश हैं। हमने पुलिस कमिश्नर [आरके प्रचंड] से सुबह बात की और उन्होंने मैच के सुचारू आयोजन का आश्वासन दिया। यह शातिपूर्ण शहर है और मुझे नहीं लगता कि यहा कोई परेशानी होगी।' सरवर उस चार सदस्यीय पीसीबी दल की अगुवाई कर रहे हैं जो यहा निरीक्षण के लिए आया है। इसमें एहसान सादिक, सोहेल खान, उस्मान वाहला भी शामिल हैं। पाकिस्तान के दस पूर्व क्रिकेटर भारत में 25 दिसंबर से खेली जाने वाली दो टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज देखने आएंगे। पीसीबी दल ने उन 500 अतिविशिष्ट मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी सुझाव दिया है, जो यहां मैच देखने आएंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी