हरिका विश्व महिला शतरंज प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में

ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका ने विश्व महिला शतरंज स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 08:26 PM (IST)
हरिका विश्व महिला शतरंज प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में
हरिका विश्व महिला शतरंज प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में

तेहरान (ईरान) प्रेट्र। ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका ने टाईब्रेक में जॉर्जिया की सोपिको गुरामिशविली को 3.5-2.5 अंक से हराकर विश्व महिला शतरंज स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

हरिका ने रैपिड बाजियों में दबदबा बनाया और उन्हें पहले सेट में ही जीत दर्ज करनी चाहिए थी, लेकिन दूसरी बाजी में जीत की स्थिति में होने के बावजूद उन्होंने गलती की। फिर दस मिनट की बाजी में मजबूत वापसी करते हुए हरिका ने तीसरी बार अंतिम आठ में जगह बनाई। अब हरिका का सामना जॉर्जिया की नाना जागनिद्जे से होगा।

वहीं, दूसरी भारतीय खिलाड़ी पदमिनी राउत का भाग्य ने साथ नहीं दिया और उन्हें टाईब्रेकर में शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने चीन की तान झोंग्यी के खिलाफ पहला रेपिड मुकाबला जीत लिया था और अंतिम आठ में पहुंचने के लिए उन्हे सिर्फ एक ड्रॉ की दरकार थी। हालांकि पद्मिनी ने एक अंक की बढ़त बना रखी थी, लेकिन इसके बावजूद वह हार गई।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी