एशियाई मुक्केबाजी: देवेंद्रो सेमीफाइनल में

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए पदक पक्का करने के साथ ही आगामी विश्व चैंपियनशिप में भी जगह सुरक्षित की।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:32 PM (IST)
एशियाई मुक्केबाजी: देवेंद्रो सेमीफाइनल में

बैंकाक। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए पदक पक्का करने के साथ ही आगामी विश्व चैंपियनशिप में भी जगह सुरक्षित की।

पिछली बार एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता देवेंद्रो ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के कोर्नेलिस कवांगु लांगु को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान के हसनबाय दुस्तमातोव से होगा। देवेंद्रो ने इस जीत से अक्टूबर में होने वाले विश्व चैंपियनशिप में भी जगह पक्की कर ली, जो अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।

देवेंद्रो ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाए रखा और अपने अपरकट और हुक्स से तीनों राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर रखा। उन्होंने अपरकट से लांगु की रक्षात्मक रणनीति को ध्वस्त किया और हुक्स और जैब्स से स्कोर बनाकर अगले दौर में जगह बनाई। राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने कहा, 'उसने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसने शुरू से दबदबा बनाए रखा। उसे अगले दौर में भले ही कड़े प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना है, लेकिन वह अभी जिस फॉर्म में चल रहा है उसे देखते हुए वह हर किसी को हैरान कर सकता है।'

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी