बायर्न म्यूनिख ने कप्तान फिलिप लाम और जैबी एलोंसो को दी विजयी विदाई

म्यूनिख ने आखिरी लीग मुकाबले में फ्रीबर्ग को 4-1 से हराया और लगातार पांचवीं और कुल 27वीं बार किया बुंदेसलीग खिताब पर कब्जा।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 02:12 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 02:12 PM (IST)
बायर्न म्यूनिख ने कप्तान फिलिप लाम और जैबी एलोंसो को दी विजयी विदाई
बायर्न म्यूनिख ने कप्तान फिलिप लाम और जैबी एलोंसो को दी विजयी विदाई

बर्लिन, आइएएनएस। पहले ही बुंदस लीग (जर्मन फुटबॉल लीग) खिताब पर कब्जा कर चुके बायर्न म्यूनिख ने अपने आखिरी मुकाबले में फ्रीबर्ग को 4-1 से शिकस्त देकर कप्तान फिलिप लाम और जैबी एलोंसो को जीत के साथ विदाई दी।

बायर्न ने पिछले महीने ही खिताब तय कर लिया था। बायर्न 82 अंकों के साथ शीर्ष पर, जबकि आरबी लिपजिग 67 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। बायर्न ने लगातार पांचवीं और कुल 27वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया।

विजेता टीम की ओर से अर्जेन रॉबेन ने चौथे मिनट, आतरुरो विडाल ने 73वें मिनट, फ्रेंक रिबेरी ने प्लस 91वें मिनट और जोशुआ किमिच ने प्लस 94वें मिनट में एक-एक गोल किया। फ्रीबर्ग के लिए एकमात्र गोल नील्स पीटरसन ने 76वें मिनट में किया। 

2014 विश्व कप विजेता जर्मनी टीम के कप्तान रहे 33 वर्षीय लाम का यह बायर्न की ओर से बुंदसलीग में 517वां और आखिरी मैच था। 2002 में पदार्पण करने वाले लाम ने बायर्न को 21 प्रमुख खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी