पटका पहने ब्रिटिश सिख फुटबालर को खेलने से रोका

घटना पिछले महीने इंग्लैंड की ईस्ट एंजिला काउंटी स्थित हंटिंगडन टाउन फुटबाल क्लब में हुए मुकाबले के दौरान की है।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 08 Feb 2017 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Feb 2017 11:16 PM (IST)
पटका पहने ब्रिटिश सिख फुटबालर को खेलने से रोका
पटका पहने ब्रिटिश सिख फुटबालर को खेलने से रोका

लंदन, प्रेट्र। पटका पहनने के कारण ब्रिटेन की एक शौकिया टीम के सिख फुटबालर को रेफरी ने मैच खेलने से रोक दिया। खिलाड़ी ने पगड़ी के स्थान पर पटका पहना था।

घटना पिछले महीने इंग्लैंड की ईस्ट एंजिला काउंटी स्थित हंटिंगडन टाउन फुटबाल क्लब में हुए मुकाबले के दौरान की है। रेफरी ने लीसेस्टर निर्वाना के स्ट्राइकर गुरदीप मुधर से कहा कि पटका पहनकर आप मैच नहीं खेल सकते। इस पर टीम साथियों ने गुरदीप के बिना मैच खेलने से इन्कार कर दिया। अंत में रेफरी को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

'लीसेस्टर मरकरी' अखबार ने टीम के प्रथम सचिव जाक हजात के हवाले से लिखा है, 'वह (गुरदीप) हमेशा पटका पहनकर खेलता है। इसे लेकर कभी और कहीं कोई समस्या नहीं आई, लेकिन रेफरी उस पर गुस्सा हो गए और कहा कि तुम इसे पहनकर नहीं खेल सकते। मुझे लगता है कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है। लेकिन यह उसके (गुरदीप) लिए शर्मिदा करने वाला था। अन्य खिलाड़ी उसके साथ थे। उन्होंने कहा, यदि वह नहीं खेलता तो हम भी नहीं खेलते।'

गत 21 जनवरी को हुए इस मुकाबले को लीसेस्टर निर्वाना ने 2-1 से जीता। दोनों ही गोल गुरदीप ने किए। क्लब ने फुटबाल एसोसिएशन से रेफरी की शिकायत की है।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी