HIL 2018: बेंगलुरू होगी एचआइएल की सातवीं टीम

HIL के 2018 संस्करण में बेंगलुरू सातवीं टीम के रूप में हिस्सा लेगी। वर्तमान में एचआईएल में छह टीमें खेल रही हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, लखनऊ, रांची और भुवनेश्वर शामिल हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 15 Nov 2016 04:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Nov 2016 05:02 PM (IST)
HIL 2018: बेंगलुरू होगी एचआइएल की सातवीं टीम

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के 2018 संस्करण में बेंगलुरू सातवीं टीम के रूप में हिस्सा लेगी। जेएसडब्ल्यू स्टील ग्रुप ने एचआईएल में प्रवेश के लिए इस नई टीम का निर्माण किया है। लीग के चेयरमैन नरिंदर बत्रा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। एचआईएल में अब तक छह टीमें ही खेलती आई हैं और 2013 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में बेंगलुरू के प्रवेश से दक्षिण भारत के भी उदय का एक नया अध्याय शुरू होगा।

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने के बाद स्वदेश लौटे बत्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, '2018 में बेंगलुरू के रूप में एक नई टीम एचआईएल में प्रवेश करेगी। हमने जिंदल स्टील के साथ काफी चर्चा की और उन्होंने इस टूर्नामेंट में प्रवेश के लिए हामी भर दी।' वर्तमान में एचआईएल में छह टीमें खेल रही हैं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, लखनऊ, रांची और भुवनेश्वर शामिल हैं।

खेल की दुनिया की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्रिकेट जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी