अंशु ने जीता वर्ल्ड एमेच्योर चेस में सिल्वर मेडल

अंशु को इटली जाने के लिए आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Mon, 10 Apr 2017 12:41 PM (IST) Updated:Mon, 10 Apr 2017 12:45 PM (IST)
अंशु ने जीता वर्ल्ड एमेच्योर चेस में सिल्वर मेडल
अंशु ने जीता वर्ल्ड एमेच्योर चेस में सिल्वर मेडल

अलीगढ़, जेएनएन। इटली के स्पोलिटो शहर में हुई वर्ल्ड एमेच्योर चेस चैंपियनशिप में अलीगढ़ के अंशु कुमार पाठक ने इतिहास रच दिया है। एक से नौ अप्रैल तक हुई प्रतियोगिता में अंशु ने रजत पदक हासिल किया। 

वर्ल्ड चेस फेडरेशन की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में विश्व के 60 देशों के 723 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पिछले साल भी इसी चैंपियनशिप में अंशु ने टॉप टेन में जगह बनाई थी। 

इस बार अंशु को इटली जाने के लिए आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मदद से वहां जाने का रास्ता साफ हुआ। अंशु ने 2015 में राजस्थान में हुई राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी