जेवलिन थ्रोअर अन्नू ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

यूपी की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने शनिवार को 56वीं नेशनल स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 59.87 मीटर के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2016 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2016 08:57 PM (IST)
जेवलिन थ्रोअर अन्नू ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने शनिवार को 56वीं नेशनल स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 59.87 मीटर के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वहीं, केरल ने 164 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।
इंचियोन एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अन्नू ने पहले प्रयास में 59.06 मीटर तक भाला फेंका था। लेकिन उन्होंने चौथे राउंड में 59.87 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर अपने पिछले 59.53 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा। उनकी टीम की साथी सुमन देवी ने 55.88 मीटर की दूरी तय कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा की शर्मिला कुमारी 53.80 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
आंध्र के 24 वर्षीय एथलीट अमित कुमार ने सभी को चौंकाते हुए (79.14 मीटर) साथ पुरुषों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा जीती। उन्होंने रविंद्र सिंह खैरा (78.11 मीटर), विपिन कासना (77.94 मीटर) और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक राजेंद्र सिंह (76.65 मीटर) को पछाड़ा। इसके अलावा तमिलनाडु के लंबी दूरी के धावक एल सूर्या और जी लक्ष्मणन ने क्रमश: 5000 मीटर और 10000 मीटर में स्वर्ण पदक कायम रखा। वहीं, मध्यम दूरी स्टार एम गोमती ने 800 और 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता।

chat bot
आपका साथी