इंडियन वेल्स में एंजलिक कर्बर के सामने होंगी एलीना वेस्निना

जर्मनी की कर्बर ने फ्रांस की पौलिन पारमेटीयर को 7-5, 3-6, 7-5 से पराजित किया।

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 14 Mar 2017 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 14 Mar 2017 07:41 PM (IST)
इंडियन वेल्स में एंजलिक कर्बर के सामने होंगी एलीना वेस्निना
इंडियन वेल्स में एंजलिक कर्बर के सामने होंगी एलीना वेस्निना

इंडियन वेल्स (कैलिफोर्निया) रायटर। दूसरी वरीय एंजेलिक कर्बर, कैरोलिन वोज्नियाकी, वीनस विलियम्स और मेडिसन कीज अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस के प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

जर्मनी की कर्बर ने फ्रांस की पौलिन पारमेटीयर को 7-5, 3-6, 7-5 से पराजित किया। अगले दौर में कर्बर का सामना एलिना वेस्निना से होगा, जिन्होंने हंगरी की टिमिया बबोस को 6-4, 1-6, 6-4 से मात दी। 12वीं वरीय वीनस ने चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा को 6-4, 6-2 से हराया। अगले दौर में 36 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी की भिड़ंत चीन की क्वालीफायर पेंग शुई से होगी, जिन्होंने पोलैंड की एग्निएस्का रदवांस्का को 6-4, 6-4 से बाहर किया। डेनमार्क की 13वीं वरीय वोज्नियाकी ने चेक गणराज्य की कैटरीना सिनिकोवा को 6-3, 6-1 से मात देकर अमेरिका की मेडिसन कीज से भिड़ने का हक पाया। कीज ने जापान की 19 वर्षीय नाओमी ओसाका को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। रोमानिया की सिमोना हालेप को फ्रांस की क्रिस्टिना मलादेनोविक के हाथों 3-6, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। प्रीक्वार्टर फाइनल में क्रिस्टिना की टक्कर अमेरिका की लॉरेन डेविस से होगी, जिन्होंने जर्मनी की जूलियन जॉर्जेस को 6-1, 6-4 से पराजित किया।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वावरिंका चौथे दौर में

पुरुष वर्ग में तीसरी वरीय स्टेन वावरिंका ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। अब प्रीक्वार्टर फाइनल में वावरिंका का सामना जापान के योशिहितो निशिओका से होगा। स्विट्जरलैंड के वावरिंका ने जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 7-5, 6-3 से पराजित किया। वावरिंका की यह पांच मैचों में पांचवीं जीत है। 21 वर्षीय योशिहितो ने 13वीं वरीय चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिच को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-6, 7-6, 6-4 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में आठवीं वरीय आस्टि्रया के डोमिनिक थिएम ने जर्मनी की मिशा जेरेव को 6-1, 6-4 से मात दी। दुनिया के नंबर एक ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे को उलटफेर का शिकार बनाने वाले कनाडा के वासेक पोसपिस्लि सर्बिया के दुशान लाजोविक से 7-6, 3-6, 5-7 से हारकर बाहर हो गए। उरुग्वे के पाब्लो कोएवास ने इटली के गैरवरीय फैबियो फोगनिनी को 6-1, 6-4 से और फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने अमेरिका के जॉन इस्नेर को 6-2, 6-4 से मात देकर प्रीक्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी