एशियाई खेलों के फुटबॉल नायक होंगे सम्मानित

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) ने अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर 151 और 162 के एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के जीवित सदस्यों को सम्मानित करने का फैसला किया है।

By Edited By: Publish:Thu, 16 Aug 2012 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2012 01:55 PM (IST)
एशियाई खेलों के फुटबॉल नायक होंगे सम्मानित

नई दिल्ली। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) ने अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर 151 और 162 के एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के जीवित सदस्यों को सम्मानित करने का फैसला किया है।

एआइएफएफ के प्रवक्ता ने कहा, '1951 और 1962 की स्वर्ण पदक विजेता दल के जीवित सदस्यों को हम सम्मानित करेगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों टीमों के कई सदस्य जीवित नहीं हैं। एआइएफएफ की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर ही 1962 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के 50 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए हमने उन्हे सम्मानित करने का फैसला किया है।' पहले एशियाई खेलों में भारत ने सैलेन मन्ना के नेतृत्व में फुटबॉल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। भारत ने मेवालाल के गोल की मदद से ईरान को 1-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता था। इसके 11 वर्षो बाद पीके बनर्जी के नेतृत्व में भारत ने 1962 के जकार्ता एशियाई खेलों में दक्षिण कोरिया को 2-1 से पराजित कर स्वर्ण जीता था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी