खुल गया राज...जानिये सबसे काले बच्चे की असलियत

दुनिया के सबसे काले बच्चे की फोटो देखकर लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे थे। कोई उसे असली तो कोई नकली, कोई गोरिल्ला तो कोई बंदर बता रहा था। लेकिन अब इस तस्वीर की हकीकत सामने आ गयी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2016 12:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2016 12:50 PM (IST)
खुल गया राज...जानिये सबसे काले बच्चे की असलियत

कुछ समय पहले सोशल साइट्स पर दुनिया के सबसे काले बच्चे की फोटो वायरल हुई थी। उस फोटो को देखकर लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे थे। कोई उसे असली तो कोई नकली, कोई गोरिल्ला तो कोई बंदर बता रहा था। लेकिन अब इस तस्वीर की हकीकत सामने आ गयी है।

दरअसल ये कोई बच्चा नही बल्कि पॉलिमर क्ले से बनी एक डॉल है। जो ई-कॉमर्स वेबसाइट ई-बे पर बतौर वैलेंटाइन गिफ्ट बेचा जा रहा था।

इस साइट पर इस तरह की कई डॉल्स हैं जिनकी कीमत 3 हजार से साढ़े पांच हजार तक रखी गयी है। असली दिखने वाली ये डॉल कई मॉडल और अनेक रंगों में मौजूद है।

इस डॉल को आर्टिस्ट लिलाह पियरसन ने बनाया था। 2006 में उन्होंने इसे ऑनलाइन बेचना शुरु कर दिया। नेट पर वायरल होने के बाद पियरसन ने बताया कि उन्हें ने पता था कि उनकी इस आर्ट को दुनिया का सबसे काला बच्चा बताकर वायरल किया जा रहा है। इतना ही नही इस डॉल को असली मानते हुए इसे दुनिया का आठवां अजूबा भी माना गया था।

पहचानिये तो जरा.... ये बच्ची है या बूढ़ी

शपथ के समय दिया बच्चे को जन्म, नाम रखा प्रधान जी

chat bot
आपका साथी