खुद की कारों के लिए छह मंजिला पार्किंग

पार्किंग की समस्या कार मालिकों के लिए बड़ा सिरदर्द है। ऐसे में अगर खास शौक के चलते किसी के पास कई गाडिय़ां हों, तो उसे अपनी पार्किंग ही बनवानी पड़ सकती है जो कि सभी के लिए संभव नहीं है। लेकिन अगर बात संयुक्त अरब अमीरात के शासक मुहम्मद बिन

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2015 11:42 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2015 11:52 AM (IST)
खुद की कारों के लिए छह मंजिला पार्किंग

लंदन। पार्किंग की समस्या कार मालिकों के लिए बड़ा सिरदर्द है। ऐसे में अगर खास शौक के चलते किसी के पास कई गाडिय़ां हों, तो उसे अपनी पार्किंग ही बनवानी पड़ सकती है जो कि सभी के लिए संभव नहीं है। लेकिन अगर बात संयुक्त अरब अमीरात के शासक मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की हो तो सब कुछ संभव है। दुनिया के सबसे रईसों में एक इस शख्स ने अपनी 114 लक्जरी कारों के लिए लंदन में छह मंजिला पार्किंग बनवाने की योजना बनाई है। इतना ही नहीं, पार्किंग के साथ ही शौफर और ड्राइवरों के लिए पांच सितारा की तर्ज पर यहां रहने का इंतजाम किया जाना है। हालांकि इस योजना से वहां के स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढऩे वाली हैं। लोगों को यह डर सता रहा है कि रोजाना इतनी कारों के आने-जाने से इलाके में ट्रैफिक बढ़ेगा और यहां जाम की समस्या आएगी।

गटर में समाई पूरी कार

chat bot
आपका साथी